दवा के स्टॉक पंजी का दैनिक संधारण सुनिश्चित नहीं
मेदिनीनगर | उपायुक्त पलामू डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुरुवार की अहले सुबह हैदरनगर प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन के लिए अधिष्ठापित केन्द्र में दवा के स्टॉक पंजी का निरीक्षण किया। स्टॉक पंजी अद्यतन नहीं थी। उपायुक्त ने दवा के स्टॉक पंजी का दैनिक संधारण सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक को निर्देश दिया। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में भर्ती दो महिलाओं का प्रसव कराया गया है। उपायुक्त ने इन महिलाओं को आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धारित निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही केन्द्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, भर्ती रोगियों के लिए बेड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।