न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू किए जाने के खिलाफ गुरुवार की देर शाम जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार (राजू) नेतृत्व में बस-स्टैंड स्थित अंबेडकर चौक पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व बरवाडीह प्रखंड के कांग्रेसियों ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर प्रखंड के बाजार, बाबा चौक, सुभाष चौक, विवेकानंद चौक, बस स्टैंड समेत विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर पीएम, केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने सरकार द्वारा लागू किए गए इस एक्ट को जनविरोधी बताते हुए आमलोगों पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया तथा इसे वापस नहीं लिए जाने तक सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया। युवा कांग्रेसी राहुल गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार आए दिन देश में नए-नए नियम लागू कर गरीब-गुरबों को लूटने व परेशान करने का काम करते आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को लूटकर अपने नेताओं की संपत्ति को बढ़ा रही है। मौके पर काजमी अनवर, गोपाल राजवंशी, विक्टर केरकेट्टा, सुबोध पाल, आशीष कुमार, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, नरेश यादव, अशोक कुमार, प्रभाकर सिंह, नितिन कुमार, संजीव सिंह, कृष्णा कुमार, निराला कुमार, राहुल गुप्ता, बसंत, झुनू समेत कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
बरवाडीह में केंद्रीय परिवहन मंत्री का पुतला फूंकते कांग्रेसी।