मांडू | मांडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीसमाइल के निकट एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के करीब 12 लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायल दूसरे वाहन में सवार होकर रामगढ़ की ओर चले गए। यह घटना रविवार की अहले सुबह की है।
जानकारी के अनुसार चोरसांवा नालंदा निवासी रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार, मोना कुमार, लालजी समेत 12 लोग एक ही परिवार के सदस्य अपने टाटा विक्टा संख्या बीआर2एम/2147 में सवार होकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। इसी बीच बीसमाइल के निकट एनएच33 में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गया। इससे वाहन में सवार सभी लोगों को चोटें आयी। घटना के बाद मांडू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना ले अाई।