धनबाद(झारखंड)। पुराना बाजार में गुरुवार की देर रात रुचिका साड़ीज नामक कपड़ा दुकान में आग लग गई। दुकान के भीतर आग लगी थी और शटर बंद था। दुकान के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देखकर लोगों को आग लगने का अंदेशा हुआ। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से शटर खोला और अग्निशमन विभाग की टीम को खबर दी। इसके बाद लोग आग बुझाने में जुट गए। दुकानदार के अनुसार करीब 70 लाख रुपए का नुकसान का अंदेशा है।
-घंटे भर बाद दमकल पहुंचा। उसके कुछ देर बाद आग पूरी तरह बुझा दी गई। दुकान के मालिक श्याम सुंदर अग्रवाल ने इसे एक बैंड संचालक के बेटे की साजिश करार दिया।
-कहा कि शाम में उस लड़के से झगड़ा हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। हांलाकि बंद दुकान में कोई आग कैसे लगा सकता है। इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
-श्याम सुंदर अग्रवाल रात दस बजे के करीब दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। देर रात कुछ लोगों ने युक्त साड़ी की दुकान से आग की लपटें और धुंआ निकलता देखा तो सूचना फायर ब्रिगेड को दी। साथ ही श्याम सुंदर को भी बताया।
पुराना बाजार में एक महीने के अंदर यह दूसरी घटना घटी
-धनबाद के पुराना बाजार में एक महीने के अंतराल में दुकान में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले नवम्बर के अंत में इस बाजार में आग लगी थी, जिसमें 7 दुकान आग की चपेट में आए थे। इसमें लाखों का नुकसान हुआ था।