रांची | आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा है कि स्थानीय नीति में संशोधन में विलंब राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों को विनाश के पथ पर भेज देगा। भाजपा के विधायकों के द्वारा इस संबंध में पत्र लिखकर पहल करने के बाद नीति में संशोधन के पक्ष में अधिकांश विधायकों का समर्थन प्राप्त हो चुका है। वर्तमान परिस्थिति में राज्य सरकार को तत्काल स्थानीय नीति में संशोधन करना चाहिए। डॉ. भगत भाजपा विधायकों द्वारा सीएम को स्थानीय नीति में संशोधन के लिए लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।