रांची | फेडरेशन ऑफ फुटबॉल कोचेज इन इंडिया (एफएफसीआई) आैर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) की ओर से सीसीएल के 15 कर्मियों को एआईएफएफ-डी लाइसेंस कोर्स कराया जा रहा है। छह दिवसीय कार्यक्रम का समापन 13 सितंबर को सीसीएल के गांधीनगर मैदान में होगा। सफल उम्मीदवारों को एआईएफएफ-डी लाइसेंस सार्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। लाइसेंस प्राप्त करने के बाद कोच स्कूल, कॉलेज, क्लब आदि में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दे सकेंगे। एफएफसीआई के अध्यक्ष संजय कुमार बनर्जी, संयुक्त सचिव संजय श्रीवास्तव, टीएफए के कोच इंद्रनील चक्रवर्ती ने सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र से शिष्टाचार भेंट किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (विधि) पी. भट्टाचार्यजी, महाप्रबंधक (कल्याण) रश्मि दयाल, प्रबंधक खेल आदिल हुसैन शामिल थे।