टैफे का मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल प्लेटफॉर्म जेफार्म सर्विसेज लांच
रांची| अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता टैफे द्वारा किसानों की मदद के लिए शुरू की गई जेफार्म सर्विसेज को सीएम रघुवर दास ने गुरुवार को लांच किया। जेफार्म सर्विसेज किसानों को किसान-से-किसान रेंटल प्लेटफार्म के माध्यम से ट्रैक्टर और आधुनिक कृषि मशीनरी किराए पर लेने की मुफ्त सुविधा प्रदान करता है। यह सेवा सभी जिलों में उपलब्ध होगी। टैफेे चेयरमेन टीआर केशवन ने बताया कि जेफार्म सर्विसेज के माध्यम से टैफे ने झारखंड सरकार के साथ समझौता किया है। राज्य में सतत कृषि उत्पादकता और राज्य के विकास के लिए साझे किफायती मॉडल के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को ट्रेक्टर और कृषि मशीने उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा सकें।