- Hindi News
- National
- Ranchi News Iim Ted X10 Speaker Will Explain Ways To Explore Possibilities
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आईआईएम टेड-एक्स 10 को, वक्ता बताएंगे संभावनाएं तलाशने के तरीके
रांची | आईआईएम रांची का टेड-एक्स 10 मार्च को सीएमपीडीआई सभागार में होगा। देश के कई जाने-माने लोग भाग लेंगे। इस बार टेड-एक्स की थीम है \\\"केलाइडोस्कोप ऑफ पॉसिबिलिटीज\\\'। उद्देश्य यह समझाना है कि संभावनाएं कभी खत्म नहीं होतीं। हम सभी को कभी न कभी ऐसा लगता है कि सारे विकल्प खत्म हो गए। हम लक्ष्य पाने की कोशिश छोड़ देते हैं। जबकि कुछ क्रिएटिव और धैर्यवान लोग होते हैं जो संभावनाओं को तलाशने का तरीका बदलते हैं और जीवन में कुछ बड़ा हासिल कर पाते हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में नाम बनाने वाले ऐसे ही कुछ सफल लोग इसमें आ रहे हैं। ये अपनी कहानियों से युवाओं को प्रेरित करेंगे। संभावनाओं के आयामों पर भी चर्चा भी होगी। इस इवेंट का लाइव वेबकास्ट भी किया जाएगा।
ये वक्ता आएंगे : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट सेलिंग ऑथर के रूप में प्रसिद्ध न्यूरो साइंटिस्ट अभिजीत नासकर एक्स आर्मीमैन व विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित कर्नल प्रबीर सेनगुप्ता। आईएएस हर्षिका सिंह। सीईओ एजुकेशन, प्रतिभा एबीपी ग्रुप सुप्रियो सिन्हा। लेखक-निर्देशक पाखी टायरवाला। मास्टर-शेफ इंडिया सीजन वन की विजेता पंकज भदौरिया। इंटरनेशनल स्पीकर राज शमानी। 25 वर्षीय एंटरप्रन्योर फरहाद।