- Hindi News
- National
- Ranchi News Jci Ranchi Champions Cricket League Will Take 12 Teams In Gymkhana Club Ground From 11 March
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जेसीआई : रांची चैंपियंस क्रिकेट लीग 11 मार्च से जिमखाना क्लब ग्राउंड में, 12 टीमें लेंगी हिस्सा
रांची | जेसीआई रांची द्वारा इस वर्ष जेसीआई रांची क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रांची की 12 संस्थाएं भाग लेंगी। यह लीग रांची जिमखाना क्लब में 11 से 14 अप्रैल को होगी। इसके आयोजन से सभी संस्थाओं में आपसी प्रेम बढ़ेगा और खेल के प्रति झुकाव होगा। गुरुवार को रांची चैंपियन लीग के प्रतीक चिन्ह का विमोचन जेसीआई कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर जेसीआई रांची के अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व अध्यक्ष आनंद धानुका, अभिनव मंत्री, नारायण मुरारका, अनूप अग्रवाल, विशाल पोद्दार, मनीष रामसिसरिया, सचिव सौरभ साह, निखिल मोदी, अमित खोवाल, पंकज साबू , आलोक गोयल, प्रतीक जैन, मयंक अग्रवाल, निशांत मोदी, देवेश जैन समेत कई सदस्य उपस्थित थे। आयोजकों के अनुसार, लीग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।