रांंची | झारखंड छात्र मोर्चा के अजित विश्वकर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में चुनाव प्रचार किया गया। इस दौरान रांची विवि के पीजी विभाग में पिछले वर्ष जीते हुए छात्र संघ उम्मीदवारों की कथित नाकामियों को स्टूडेंट्स के सामने रखा गया। विश्वकर्मा ने कहा कि बीते वर्ष जीते हुए छात्र संघ का एक भी काम पूरा नहीं हुआ है। उनका मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा बनकर रह गया। उन्होंने उम्मीदवारों के पक्ष में अपना मत देने का आग्रह किया है।