रांची| लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रेप से 5वीं तक के स्टूडेंट्स ने भिन्न-भिन्न किस्मों के पौधे स्कूल कैंपस में लगाए और इसकी बेहतर देखभाल का संकल्प लिया। पौधरोपण स्कूल की टीचर रीना सहाय की देख-रेख में हुआ। प्रिंसिपल केके दास ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवनदाता हैं।
आरबी स्प्रिंगडेल स्कूल : टीचर्स ने स्टूडेंट्स को बताया जिंदगी में जल की अहमियत
रांची| आरबी स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल, पतराटोली में शनिवार को इंटर हाउस अंकन प्रतियोगिता हुई। इसमें क्लास 1 से 10 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय था-जल संरक्षण। स्टूडेंट्स ने अपने-अपने तरीके से जल संरक्षण के महत्व को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष मीरा शाहदेव ने कहा कि ऐसे आयोजन से स्टूडेंट्स की कला उभर कर सामने आती है। स्कूल की प्रिंसिपल र|ा मुखर्जी ने पानी की कीमत के बारे में बताया।
Business Plus
एमबीबीएस में आकाश इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन
रांची| आकाश इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एफएमसी 2019 द्वारा आयोजित एमबीबीएस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। आकाश इंस्टीटयूट, रांची की प्रियांशी श्री ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अन्य सफल स्टूडेंट्स में अनमोल सिंह (रैंक-23), तेजस आशीष बतरा (रैंक-38), अस्तित्व यदुवंशी (रैंक-54), शशांक राज (रैंक-81) एवं अंकित अनुराग (रैंक-92) हंै। वहीं, जारूबी और आकांक्षा को जिपमर में 70वीं रैंक प्राप्त हुई है। सफल स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के अनुशासित शैक्षणिक माहौल और टीचर्स के समर्पण भाव को दिया। संस्थान के निदेशक आशुतोष झा ने कहा कि एक बार फिर हमारे स्टूडेंट्स ने इस सफलता से संस्थान का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने सफल स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।