खूंटी | खूंटी क्लब में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पायोनियर बीज कंपनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 50 से अधिक गांव के किसान भाई-बहन शामिल हुए। किसानों के बीच तीन-तीन किलो धान बीज का सैंपल वितरण किया गया। इस अवसर पर ईदरी गांव के किसान राजू पाहन ने अपनी सफलता की कहानी से उपस्थित किसानों को अवगत कराया। छह किलो पायोनियर बीज लगाकर 34 क्विंटल उपज प्राप्त की थी। इससे पूर्व गोष्ठी में कंपनी के टीवीएल संजीत कुमार एवं एमडीआर निवारण पांडेय ने किसानों को बीज रोपाई से लेकर फसल कटाई तक के बारे में विस्तृत जानकारी दी,साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं उपचार की जानकारी दी। मौके पर सिनुवा मुंडा, सतवन महतो, रामदेव कुमार, सुबोध महतो, सीमा कच्छप, रिंकी देवी, अनिता देवी, रेश्मा देवी आदि समेत कई किसान शामिल थे।