टंडवा के भैंसा स्थान में प्रतिमा खंडित, बाजार बंद
थाना क्षेत्र के गाड़ीलौंग स्थित भैंसा स्थान मंे स्थापित मूर्ति को रविवार देर रात खंडित कर दिया गया। ग्रामीणों का...
Bhaskar News Network | Last Modified - Apr 17, 2018, 03:25 AM IST
थाना क्षेत्र के गाड़ीलौंग स्थित भैंसा स्थान मंे स्थापित मूर्ति को रविवार देर रात खंडित कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थापित मूर्ति को समुदाय विशेष द्वारा खंडित किया गया है। मूर्ति खंडित होने की सूचना पाते ही आक्रोशित लोग घटनास्थल पर जुट गए और अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। विभिन्न संगठनों के लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टंडवा बंद का आह्वान कर दिया। पुलिस ने कामता गांव निवासी गयासुद्दीन अंसारी व अहमद अंसारी को हिरासत में लिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ और दोपहर बाद टंडवा बाजार अन्य दिनों की तरह सामान्य हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गयासुद्दीन अंसारी के यहां शादी समारोह था, जिसमें दो बेटियों की शादी होनी थी। रांची के मुड़मा व चतरा कान्हाचट्टी गांव से दो अलग-अलग बारात एक ही घर में आई थी। रात में ही मूर्ति तोड़ दी गई। ग्रामीणोंं का संदेह बारातियों पर है। सुबह जब लोगों ने खंडित प्रतिमा को देखा तो यह खबर आग की तरह फैल गई। घटना के बाद बारातियों को ग्रामीणों ने रोक दिया था, इसके बाद मुखिया शंकर चौरसिया समेत अन्य ग्रामीणों की पहल पर माहौल को शांत कराया गया। बाद में मामला हिंदू संगठनों के पहुंचने के बाद माहौल फिर से गर्म हो गया। पुलिस प्रशासन ने सतर्कता दिखाते बरतते हुए माहौल बिगड़ने से बचा लिया।
दैनिक भास्कर पर Hindi News
पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Ranchi News in Hindi सबसे पहले दैनिक
भास्कर पर | Hindi Samachar
अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App,
या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
Web Title: टंडवा के भैंसा स्थान में प्रतिमा खंडित, बाजार बंद
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)