खिलाड़ियों से हाथ मिलाते टूर्नामेंट प्रभारी सह मुखिया रितेश उरांव।
नामकुम। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए। पहला मैच रेड लाइन मल्टी बनाम बानपुर स्पोर्टिंग क्लब ने बानपुर स्पोर्टिंग क्लब एक गोल से जीत हासिल किया। दूसरा मैच जय मसीह चक्रधरपुर स्पोर्टिंग क्लब से हुआ। इस मैच में जय मसीह ने एक गोल से जीत हासिल किया। तीसरा मैच संत जॉन फुटबॉल एकेडमी बनाम रतन फुटबॉल क्लब से हुआ। इस मैच में संत जॉन ने दो गोल मारकर अपनी बढ़त बनाई थी मगर हाफ टाइम के बाद रतन एकेडमी ने दोनों गोल को बराबरी करके पेनल्टी में जीत हासिल किया। चौथा मैच बानपुर स्पोर्टिंग क्लब बनाम जय मसीह के बीच खेला गया। इस मैच में जय मसीह ने पेनल्टी में जीत हासिल किया। रतन फुटबॉल एकेडमी में विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं उसको देखने के लिए रांची के हर कोने से दर्शक पहुंचे थे। विदेशी खिलाड़ी नाइजीरिया उबेद, साउथ अफ्रीका, ब्राजील के खिलाड़ी शामिल थे। मैच का उद्घाटन करने के लिए टूर्नामेंट प्रभारी एवं स्थानीय मुखिया रितेश उरांव उप मुखिया राजू कच्छप, लालखंटगा के ग्राम प्रधान राजेश टोप्पो, समाजसेवी तिरु महतो, कमेटी के संरक्षक विमल टोप्पो, कमेटी के कोषाध्यक्ष अजीत टोप्पो उपस्थित थे।