रांची| बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक तेजेश्वर पटनायक, उप आंचलिक प्रबंधक उमेश कुमार रथ व अनिल कुमार झा के नेतृत्व में ‘हिन्दी दिवस समारोह’ का आयोजन शुक्रवार को को किया गया। इसमें 15 अगस्त लेकर अब तक चले ‘हिन्दी माह’ का समापन किया गया। इस उपलक्ष्य में राजभाषा अधिकारी संजय कुमार सेन द्वारा लिखित तथा संपादित विशेष पत्रिका ‘जोहार झारखंड श्रृंखला’ का विमोचन माननीय कार्यपालकों के द्वारा किया गया।