Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रांची | सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने एसोसिएशन
रांची | सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने एसोसिएशन ऑफ स्टील एक्जीक्यूटिव्स के पोर्टल का गुरुवार को उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने श्यामली कॉलोनी स्थित एएसई कार्यालय में सेल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान सेल के अधिकारियों के कई कल्याणकारी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इससे पहले एएसई के अध्यक्ष बीकेपी प्रसाद ने उनका स्वागत किया। मेकन के कार्यकारी संघ के अध्यक्ष और सचिव भी उनसे मिलने पहुंचे। एचआरडी की ईडी कामाक्षी रमन, सीईटी के ईडी काजल दास, सुरक्षा के ईडी केके झा और आरडीसीआईएस के ईडी अजय अरोड़ा भी बैठक में मौजूद थे। यंग मैनेजर्स सीटीवाईएम 2017-18 के लिए चेयरमैन ट्रॉफी का पुरस्कार समारोह एमआइटी में हुआ। सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों की 36 टीमों ने इसमें भाग लिया। टर्न अराउंड रणनीतियां और कार्य इन विषय पर हुई प्रतियोगिता में छह टीमों ने अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई किया। इस अवसर पर अनिल चौधरी ने सीटीवाईएम की टीमों के विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार दिए। विजेता दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम में अरिफ खान, अभिषेक कुमार और बिनोद कुमार पाधी थे।