पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रांची. मॉब लिंचिंग के खिलाफ शुक्रवार को आयोजित सभा के बाद लौट रही भीड़ ने राजेंद्र चौक के समीप जिस बस में तोड़फोड़ की थी, उसका पहला वीडियो सामने आया है। पुलिस को अब तक इस बस का पता नहीं चल पाया है। हालांकि ये बस सीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज की थी। घटना के समय बस में बैठे एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि घटना के दिन कॉलेज के 50 छात्र अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देकर डोरंडा कॉलेज से टाटीसिल्वे स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज लौट रहे थे। बस में छात्र मोबाइल पर गाना बजाते हंसी-ठिठोली कर रहे थे।
भीड़ से लगातार आवाज आ रही थी-बस में आग लगा दो
राजेंद्र चौक के समीप पहुंचने पर एक भीड़ ने बस को रोककर साइड में लगाने को कहा। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। ड्राइवर को भी पीटा। बस में बैठे कुछ छात्रों ने जब ये आवाज लगाई कि वे भी उसी समुदाय विशेष से हैं तो भीड़ में शामिल लोगों ने उन छात्रों को नीचे उतार लिया। भीड़ से लगातार आवाज आ रही थी-मार दो, बस में आग लगा दो। किसी ने बस के भीतर पेट्रोल फेंका। तभी भीड़ में शामिल कुछ बुजुर्ग आगे आए और उपद्रवियों को रोका। कहा-कोई गलत काम नहीं करेगा। कोई आग नहीं लगाएगा। इन्हीं बुजुर्गों ने बस को वहां से निकलवाया।
छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को बताया, पुलिस को सूचना नहीं दी
घटना में घायल विद्यार्थियाें का आराेप है कि उन लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी फाेन कर काॅलेज प्रबंधन काे दी लेकिन इसके बाद भी किसी ने सुध नहीं ली। घटना के अगले दिन रजिस्ट्रार मनीष नाथ हाॅस्टल पहुंचे और विद्यार्थियाें से घटना की जानकारी ली। हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने सूचना पुलिस को नहीं दी। घटना के बाद से पुलिस लगातार बस की तलाश कर रही है। हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि बस के बारे में सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। फुटेज में स्पष्ट कुछ नहीं दिख रहा है। पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद समेत 200 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
घायल छात्र बोले- सीएम से मिलेंगे
घायल छात्रों का कहना है कि घटना के समय वहां पुलिस की दो गाड़ियां मौजूद थीं, मगर उपद्रवियों को देख पुलिस भी पीछे हट गई। छात्रों का कहना है कि वे इस विषय में जल्द ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल शिकायत करेंगे। उधर, सीएम ने एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा है कि राज्य सरकार किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने सरायकेला में मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सरायकेला की घटना के दोषियों को सजा दिलवा कर ही रहेगी।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.