पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रांची. रांची जिले के सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके में चुनाव कार्य में लगाए गए कर्मियों ने बुधवार को पोस्टल बैलेट से अपना वोट दिया। संत जॉन्स हाई स्कूल में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग सुविधा केंद्रों में पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराई गई। यहां सभी पांच विस क्षेत्र के लिए कुल 496 वोट डाले गए। सबसे ज्यादा वोट हटिया विस के लिए 147 चुनाव कर्मियों व पदाधिकारियों ने दिया।
विधानसभावार यह रही स्थिति
सिल्ली - 85
खिजरी - 85
रांची - 73
हटिया - 147
कांके - 106
पोलिंग पार्टी को ईवीएम-वीवीपैट की फाइनल ट्रेनिंग दी गई
रांची जिले के सभी विस क्षेत्र के पोलिंग पार्टी को ईवीएम-वीवीपैट और मतदान प्रक्रिया पूरी करने की ट्रेनिंग बुधवार को दी गई। हटिया व कांके के कुल 671 पार्टी के 2684 मतदान पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जानी थी। हालांकि, इनमें 147 अनुपस्थित रहे। वहीं, सभी 7 विस के सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान डीसी व डीसी भी ट्रेनिंग स्थल पहुंचे। इनके अलावा मांडर के माइक्रो ऑब्जर्वर व पुलिस पदाधिकारी को भी उनके कार्याें से संबंधित ट्रेनिंग दी गई।
पॉजिटिव- दिन उत्तम व्यतीत होगा। खुद को समर्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपने पारिवारिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने में सक्षम रहेंगे। आप कुछ ऐसे कार्य भी करेंगे जिससे आपकी रचनात्मकता सामने आएगी। घर ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.