• Hindi News
  • National
  • Ranchi News Spiritual Preparation Of The Christian Birthday Celebration For Two

मसीहियों के लिए ख्रीस्त जन्मोत्सव की आध्यात्मिक तैयारी दो से

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रांची | ख्रीस्त के विश्वास में बढ़ने वाले मसीही 2 दिसंबर से आगमन काल में प्रवेश कर आध्यात्मिक तैयारी के साथ बालक येसु ख्रीस्त की जयंती या आगमन की बांट देखेंगे। 2 दिसंबर महीने का प्रथम रविवार भी है, इसलिए इसका शुभारंभ सभी चर्चों में विशेष मिस्सा अनुष्ठान या प्रभुभोज आराधना के साथ किया जाएगा। संत मेरिज कैथेड्रल में रहने वाले रांची के पेरिश प्रिस्ट रेव्ह थियोडोर टोप्पो ने बताया कि मसीह के विश्वास में बढ़ने वाले ख्रीस्तीय अनुयायियों के लिए यह आगमन काल ख्रीस्त जयंती की आध्यात्मिक तैयारी होने के साथ आशा का भी समय है। दूसरी ओर, ऑल चर्चेस कमेटी रांची (एसीसीआर) द्वारा दो दिसंबर को विशेष कार्यक्रम के साथ प्रभु आगमन उत्सव का आयोजन किया है। डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित संत अन्ना मदर हाउस के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के 2:30 बजे किया जाएगा। जीईएल चर्च छोटानागपुर असम के मॉडरेटर बिशप जोहन डांग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।