कुड़मा के पीएलबी मेंबर को नहीं दिया गया कमरा
सरायकेला| राजनगर प्रखंड की कुड़मा पंचायत के पीएलबी मेंबर रोहित महतो को बीडीओ द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद भी पंचायत भवन में कमरा नहीं दिया गया है। पीएलबी मेंबर रोहित महतो ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत भवन में कमरा उपलब्ध कराने के लिए पंचायत सचिव को पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक पंचायत सचिव द्वारा पत्र को रिसीव नहीं किया गया है। विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक जून से पंचायत भवन में पीएलबी मेंबर को बैठने का निर्देश दिया गया है, लेकिन जब तक कमरे उपलब्ध नहीं होता तब तक कामकाज प्रारंभ नहीं हो सकेगा।
सचिव ने केंद्रीय कोषाध्यक्ष तपन को किया सम्मानित
सरायकेला| रेलवे एवं रेल कर्मचारियों की समस्याओं के साथ किए गए साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के द्विवार्षिक जनरल मीटिंग में सीनी शाखा के कैडर सेक्रेटरी संजय सिंह ने केंद्रीय कोषाध्यक्ष तपन चटर्जी को सम्मानित किया। जमशेदपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में किए जा रहे दो दिवसीय उक्त जनरल मीटिंग में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष आसन एस पूर्ति, महासचिव एस आर मिश्रा, केंद्रीय पदाधिकारी चंचल सिंह सहित इंटक एवं एनएफआईआर के प्रतिनिधि भी मुख्य रूप से जनरल मीटिंग में उपस्थित रहे।