झारखंड विश्वविद्यालय व महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। पांच दिवसीय विरोध को लेकर शुरू किया। इसके तहत काशी साहू महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ सरायकेला के बैनर तले महाविद्यालय के सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे महाविद्यालय संघ के सचिव जयप्रकाश नारायण ने इस संबंध में बताया कि 5 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 25 मई तक सभी शिक्षकेतर कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। इस अवसर पर शिक्षकेतर कर्मचारियों में जीवन कैवर्त, प्रभाकर महतो, दुलाल कालिंदी, सुंदर तियू, एम उरांव, के सारंगी सहित अन्य सभी उपस्थित रहे। ये मांगें रखीं- शिक्षकेतर कर्मचारियों को सातवां वेतन का लाभ अविलंब दिया जाए। शेष बचे शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतन निर्धारण किया जाए।
काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते शिक्षकेतर कर्मचारी।