परेशानी:सड़क किनारे खुले में मांस-मछली बेचने से राहगीर व ग्रामीण परेशान

भरगामा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

भरगामा प्रखंड अंतर्गत महथावा बाजार में खुलेआम मांस और मछली बेचने के कारण स्थानीय ग्रामीण काफी मुश्किल में हैं। वहीं भीड़ के कारण जाम की समस्या बन जाती हैं एवं वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसकर अपने जरूरी का को निपटाने में परेशानी हो रही है। मांस मछली के दुकानदार खुलेआम स्वच्छता के नियमों का धज्जियां उड़ा रहा हैं। नियमों के विपरीत खुले में मांस मछलियों की बिक्री की जा रही है यह कई बीमारियों का कारण साबित हो सकता हैं।लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग भी की हैं। लोगों का कहना हैं कि खुले में जानवर को काटना और बेचना प्रतिबंधित हैं। इन नियमों को लागू करने की जिम्मेवारी प्रशासन के पास हैं। लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं हैं यहां तक कि जो जानवर बिक रहे हैं।जानकारों की माने तो मांस का टुकड़ा खुले में नहीं रखना चाहिए। इसके ऊपर कपड़े आदि से ढका होना जरूरी हैं। लेकिन दुकानदारों को नियमों की कोई परवाह नहीं। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर जांच कर ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...