अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिता शामिल थे। जिसमें एससीपी, पाई वर्ल्ड,आर्या मिशन स्कूल के बच्चे प्रथम तो जेपी मेमोरियल, ली अकादमी, गोयल स्कूल, विद्या मंदिर, शिशु भारती, एमपीएस सहित अन्य के बच्चे द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसे एसडीएम के हाथों मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने मतदान के प्रति जागरूक कर प्रेरित किया और मताधिकार की अहमियत को समझा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियो और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। एसडीओ ने कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है। इसलिए सभी मतदाता संविधान से मिले अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के उदासीनता के वजह से हमारा लोकतंत्र खोखला होता जा रहा है। लोगों का एक वोट देश में अमूलचूल परिवर्तन ला सकता है। इस मौके पर अपर एसडीएम रंजीत कुमार, डीसीएलआर अंकिता सिंह, इंजीनियर आयुष कुमार आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.