कला संस्कृति व युवा विभाग युवा कल्याण निदेशालय बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश के आलोक मे भद्रेश्वर स्थित विकाश मिश्र खेल मैदान मे आयोजित प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2022-23 मे स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल के बच्चो ने शानदार दम खम दिखाते हुए 21 स्वर्ण, 4 सिलवर 5 ब्रॉन्च मैडल ला कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।यही नहीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे अपना स्थान पक्का किया।
इस प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी क्रमशः आश्तिक गुरमेता, कैफ अंसारी, राहुल कुमार, अंकित मंडल , अर्पित मंडल, फैज़ अली, नसर इमाम, अकबर अली, ज़िया चौरसिया,पूजा चौधरी, अंशु प्रिया, सुप्रिया, लकी अली, सुफियान, आमनुतुल्लाह, प्रियान्शु राज, आदिति सोम आदि रहे।
इस प्रतियोगिता मे शामिल हुए सभी प्रतिभागियो को जेनिथ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान एवं निदेशक खुर्शीद खान ने बधाई देते हुए कहा कि अच्छे प्रशिक्षक जैसे जम्मू से आये परमजीत राना, और संदीप मनहास के देखरेख मे आप सभी बच्चो का सर्वांगिंग विकास हो रहा है और आने वाले समय मे आप सभी को पुरा स्कूल परिवार देश की ओर से खेलते हुए देखना चाहता है आप सभी अपनी क्षमता से आगे आकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा साथ ही अनुशासन के साथ मेहनत करते रहना होगा ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.