कार्रवाई:110 बोतल कोडीनयुक्त कफसिरप जब्त

जोगबनी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

एसएसबी 56 वी बटालियन के जोगबनी बीओपी के जवानों जोगबनी टिकुलिया वार्ड 3 स्थित एक निर्माणाधीन मंदिर के समीप से 110 बोतल डायलेक्स डीसी कोडीनयुक्त कफसिरप बरामद किया है। बताया गया कि एसएसबी बज ड्यूटी पर थी इसी क्रम मे भारतीय क्षेत्र से तस्कर एक बैग लेकर नेपाल की ओर जा रहा था। सीमा पर एसएसबी ने तस्कर को रोकने का प्रयास किया तो तस्कर बैक फेंक कर नेपाल की ओर भाग गया। एसएसबी जवानों ने जब बैग की तलाशी लिया तो उसमे कोडीनयुक्त कफसिरप पाया गया। जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाना को शौप दिया।

खबरें और भी हैं...