जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा पंचायत अंतर्गत जहानपुर के मृत्युंजय कुमार झा ने ग्लोबल मंच पर बड़ा परचम लहराया है। नेपाल की राजधानी कांठमांडू में आयोजित साउथ एशिया एग्री समिट में श्री झा को बिजनेस में बेहतरीन कवरेज के लिए सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह में श्रीलंका के वाणिज्य मंत्री, भूटान के पूर्व कृषि मंत्री, ब्राजील में भारत के राजदूत समेत 20 देशों के मंत्री, अधिकारी मौजूद थे।मृत्युंजय कुमार झा को ये सम्मान दुबई के शेख और दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर के सीईओ अहमद बिन सुलेम के हाथों मिला है।
मृत्युंजय कुमार अररिया जिले के जहानपुर गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल मुंबई में जी बिजनेस चैनल में कमोडिटी एडिटर और सीनियर न्यूज एंकर के तौर पर कार्यरत हैं। झा ने ये सम्मान जहानपुर गांव और पूरे अररिया जिले को समर्पित किया है।यह अवार्ड मिलने से जोकीहाट सहित जिले में खुशी का माहौल है जहानपुर गांव में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने देश दुनिया मे बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया यह अवार्ड के सम्बंध में आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम बिहार सरकार ने बधाई दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.