• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Araria
  • Abhay Singh's Nomination Canceled Due To Having Only One Proposer Instead Of 10, Now 7 Candidates Left In The Fray

कोशी शिक्षक निर्वाचन:10 की जगह एक ही प्रस्तावक होने के कारण अभय सिंह का नामांकन रद्द, अब चुनावी मैदान में बचे 7 उम्मीदवार

पूर्णिया/अररिया13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • ऑब्जर्वर की मौजूदगी में नामांकन- पत्रों की स्क्रूटनी, 16 तक नाम वापस ले सकेंगे

बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर 2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्धारित संख्या में प्रस्तावक नहीं रहने के कारण अभय कुमार सिंह का नामांकन रद्द कर दिया। नामांकन में 10 प्रस्तावकों का होना अनिवार्य था, जबकि अभय सिंह ने एक ही प्रस्तावक का ही नाम दिया था। एक उम्मीदवार के नामांकन पत्र रद्द हो जाने के बाद अब चुनावी मैदान में 7 प्रत्याशी बचे हुए हैं। 16 मार्च को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद ही पता चलेगा कि कोशी शिक्षक निर्वाचन चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी भाग लेंगे। बताते चलें कि कोशी शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए 9 संभावित उम्मीदवारों के द्वारा एनआर कटवाया गया था। इसमें से एक उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया। सोमवार को नामांकन की समय सीमा समाप्त होने तक जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान एमएलसी संजीव कुमार सिंह, भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार, कांग्रेस के अभय कुमार सिंह पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राज कमल के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र महतो, संजीव कुमार झा, संजीव कुमार व उमाशंकर यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।। मंगलवार को सभी प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि के समक्ष नामांकन पत्रों की जांच के दौरान अभय कुमार सिंह का नामांकन रद्द हो गया। 31 मार्च को मतदान व मतों की गिनती पांच अप्रैल को होगी। चुनाव प्रक्रिया 13 अप्रैल को पूरी हो जाएगी। विदित हो कि बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और खगड़िया जिले के मतदाता भाग लेंगे।

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में बचे उम्मीदवार
1.रंजन कुमार-भाजपा
2.संजीव कुमार सिंह-जदयू
3.राज कमल-पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
4. उमाशंकर यादव -निर्दलीय
5.योगेन्द्र महतो-निर्दलीय
6.संजीव कुमार-निर्दलीय
7.संजीव कुमार झा-निर्दलीय

खबरें और भी हैं...