अररिया में मिनी बैंक का कर्मी 5 लाख लेकर फरार:भरगामा चौक पर स्थित है ग्रामीण कोटा मिनी बैंक, ब्रांच मैनेजर ने कराई FIR

अररिया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अररिया में एक ग्रामीण मिनी बैंक का केंद्र मैनेजर 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। मामला जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरगामा चौक पर अवस्थित ग्रामीण कोटा मिनी बैंक शाखा का है। केंद्र मैनेजर के रूप में कार्यरत बैंक कर्मी टुनटुन कुमार सिंह रुपए लेकर फरार हो गया।टुनटुन कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के जयनगर गांव का रहने वाले है।

मैनेजर अपने ही बैंक का जमा करने के लिए लिया गया 5 लाख 20 हजार 5 सौ 80 रुपया लेकर फरार हो गया। साथ ही फिल्ड में लाखों की हेराफेरी की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर ग्रामीण कोटा बैंक के ब्रांच मैनेजर शिवशंकर सिंह के द्वारा भरगामा थाने में शुक्रवार की देर संध्या मामला दर्ज कराया गया है।

घटना को लेकर जानकारी देते हुए ग्रामीण कोटा बैंक के एरीया मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी केंद्र मैनेजर टुनटुन कुमार सिंह रुपया लेकर डिपॉजिट करने के बहाने तैयारी कर रहा था जो कि डिपॉजिट नहीं कर खुद बैंक का रुपया (5,20,580) 5 लाख 20 हजार 5 सौ 80 रुपया लेकर फरार हो गया। उक्त कर्मी अपने स्प्लेंडर प्लस बाइक रंग भूरा, गाड़ी नंबर BR39AH7909 से रुपया लेकर फरार हो गया।

काफी खोज बिन किया गया लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चल पाया है जिससे मालूम होता हैं। कि उक्त बैंक कर्मी केंद्र मैनेजर टुनटुन कुमार सिंह बैंक का 5,20,580 5 लाख 20 हजार 5 सौ 80 रुपया रुपया लेकर भाग गया हैं । जिसके उपर कार्यवाई करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं।मामले को लेकर भरगामा ब्रांच मैनेजर शिवशंकर सिंह के फर्द बयान पर भरगामा थाना में आवेदन दिया गया हैं।