परेशानी:रेल यार्ड से उड़ने वाले धूल से स्थानीय ग्रामीण परेशान

बथनाहा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बथनाहा रेल यार्ड से नित्य दिन उड़ने वाले धूलकण से स्थानीय ग्रामीण परेशान नजर आ रहे है। बथनाहा के सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार झा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रेल प्रबंधक कटिहार के नाम संबोधित एक ज्ञापन बथनाहा स्टेशन मास्टर को गत दिनों सौंपा है। जिसमे ग्रामीणों ने बथनाहा रेल यार्ड से उड़ने वाले धूलकण के कारण जहाँ आम लोगों को हो रही परेशानियों के संबंध में उल्लेख किया गया है तो वहीं इससे प्रभावित होने वाले बुजुर्गों तथा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भी रेल प्रशासन को आगाह किया गया है तथा कहा है कि नित्य दिन धूलकण उड़ने के कारण बच्चों तथा बुजुर्गों में श्वास संबंधी बीमारी उत्पन्न हो रही है जो भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। ग्रामीणों, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए मांग किया है कि बथनाहा यार्ड में नित्य दिन पानी का छिड़काव किया जाय ताकि आम लोगों के साथ साथ स्टेशन के अगल बगल निवास करने वाले लोगो तथा यार्ड में काम करने वाले मजदूरों को परेशानी न हो।

खबरें और भी हैं...