हादसा:सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल, इलाजरत

पलासी9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मंगलवार को बरदबट्टा तथा पलासी के बीच कनखुदीया के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राहुल कुमार बरदबट्टा गांव का रहने वाला है। राहगीरों तथा आस- पास के लोगों द्वारा घायल को पलासी सीएचसी में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी अनुसार राहुल कुमार बरदबट्टा से पलासी आ रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार मोटर साइकिल चालक ने ठोकर मार दिया। डॉ जहांगीर आलम ने कहा कि घायल की हालत खतरे से बाहर है।

खबरें और भी हैं...