गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा से सटे हुये इलाके में सशस्त्र सीमा बल और पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वही जानकारी देते हुए अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थानों को खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। नेपाल की सीमा से अररिया जिला का करीब 100 किलोमीटर की खुली सीमा लगती है। नेपाल की खुली सीमा का लाभ अक्सर असामाजिक तत्व लेते रहते हैं।
गणतंत्र दिवस को लेकर अररिया एसपी ने नेपाल के सीमावर्ती इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है।इसी दौरान भारत -नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर सभी थाना, ओपी, एसएसबी कंपनी व बीओपी को नियमित तौर पर बार्डर पेट्रोलिंग, जांच और तलाशी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।
एसएसबी के अधिकारियों तथा पुलिस के जवान कई स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। हालांकि सुरक्षा की दृष्टिकोण से कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड से लगने वाली लगभग 38 किमी की नेपाल सीमा संवेदनशील की श्रेणी में नहीं आते।
राष्ट्रीय पर्व के मद्देनजर एक हफ्ते से खासा चौकसी देखने को मिल रही है। संदेह होने पर आने-जाने वालों की आई कार्ड की पड़ताल की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में सतर्कता बरतने और संदिग्ध पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिया गया है। 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
कुआड़ी, मेघा, लैलौखर, सिकटिया, दुब्बाटोला, डुमरिया, सोनामनी, भलूआ, सिकटी, केलाबारी, सैदाबाद, मजरख सहित कई कैम्प के जवान नेपाली पुलिस तथा नेपाल एपीएफ के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.