सफलता:एसबीआई जूनियर एसोसिएट पद पर ऋचा ने मारी बाजी

अररिया11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद वार्ड संख्या 10 अंतर्गत ऋचा ने एसबीआई जूनियर एसोसिएट पद के लिए सफल हुईं हैं। उनके इस सफलता को लेकर पूरे वार्ड 10 में जश्न का माहौल है। ऋचा मिश्रा खरैया बस्ती के हीरा मिश्रा व नूतन मिश्रा की पुत्री हैं। उनके जानने वालों ने बताया कि ऋचा बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी लगनशील और दृढ़ संकल्पित रही है।जिसका मिशाल आज उन्होंने नगर वासियों के सामने प्रस्तुत किया और उन्हें आज अपनी इस बेटी पर काफी फक्र महसूस हो रहा है। ऋचा ने बताया अच्छे मन, लगन और मेहनत से किया हुआ कोशिश हमेशा साकार होता है। इधर पूर्व नगर पार्षद अनुराधा देवी, सुमित सुमन, अरुण मिश्र, बबलू मंडल, समग्र मिथिला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्योतिष कुमार झा, सचिव अमित अमन आदि ने भी ऋचा को बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...