आज पूरे बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान है। वहीं जिले के के एक क्रेंद्र पर यह अभियान प्रभावित होता नजर आ रहा है। अररिया PHC में नर्सों ने ताला जड़ दिया है और बाहर बैठकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी कर रहीं हैं।
दरअसल नर्सों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व बिना सूचना के और बिना वजह से 3 ANM को सस्पेंड कर दिया गया, वहीं नर्सों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मोरली डाउन किया जाता रहा है। यहां बता दें कि पांच दिन पहले ही जज धीरेंद्र कुमार उनकी पत्नी रश्मि को बिना प्रिकॉशन डोज लिए मोबाइल पर मैसेज चला गया और प्रमाणपत्र भी जारी हो गया।
जज के द्वारा लिखित शिकायत के बाद सिविल सर्जन नया नाम प्रमिला कुमारी को निलंबित कर दिया था। एएनएम द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर अररिया पीएचसी पहुंचे सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि आज बूस्टर डोज अभियान है, नर्सों की हर बात सुनी जाएगी। लेकिन नर्सों को चाहिए कि यह अभियान शुरू कर दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.