गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। गुरुवार को तिरंगा फहराया जाएगा। मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा। जहां डीएम इनायत खान 26 जनवरी को 9:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगी। पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी अधिकारियों और माननीय लोगों को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए ई आमंत्रण भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करेगी। जबकि विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीओ व एसडीपीओ की होगी। स्कूली बच्चों के द्वारा सुबह 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जबकि स्कूलों में झंडोतोलन होगा।
झंडोतोलन का समय
9:00 बजे- नेताजी सुभाष स्टेडियम
10:00 बजे- समाहरणालय परिसर
10:10 बजे- डीआरडीए कार्यालय
10:15 बजे- एसडीओ अररिया कार्यालय
10:25 बजे- नगर परिषद,अररिया
10:35 बजे- जिला परिषद,अररिया
11:00बजे- पुलिस लाइन
11:30 बजे- महादलित टोलों में
08:00 बजे- एसएसए कार्यालय
11:15 बजे- जन शिक्षा साक्षरता
07:20 बजे- एसडीपीओ आवास,अररिया
09:15 बजे- जेएनवी विद्यालय,अररिया
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.