डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट और अररिया नगर थाना की संयुक्त टीम ने अररिया-पूर्णिया मार्ग पर जीरो माइल के समीप एक टैंकलोरी में तहखाना बनाकर छुपा कर ले जा रहे लगभग 3 करोड़ की गांजे की खेप बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट व अररिया नगर थाना पुलिस को शनिवार के अहले सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि अररिया पूर्णिया मार्ग पर जीरो माइल के समीप एक ढाबे पर लगे पीले रंग के टैंक लोरी में गाजी की बड़ी खेप ले जाई जा रही है।
सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट व अररिया नगर थाना की पुलिस ने छापामारी कर के अररिया पूर्णिया मार्ग पर जीरो माइल के समीप एक ढाबे पर लगे पीले रंग के टैंक लोरी नंबर एन एल 02 कयू 9398 नम्बर की टैंक लोरी सहित चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई।
यहां गिरफ्तार ड्राइवर और उप चालक से डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट व अररिया नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी अनुसार ट्रक गुवाहाटी से बिहार के किसी जिले में गांजा की खेप पहुचाने भेजी जा रही थी, फिलहाल गांजा की खेप कहां लेकर जाना था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वही गिरफ्तार चालक व उप चालक आपस में पिता व पुत्र बताए जा रहे हैं।
वहीं, गिरफ्तार ड्राइवर व उप चालक छपरा जिला के बनियापुर निवासी मोहम्मद अब्बास व तोहिद बताए जा रहे हैं। वही नगर थाना अध्यक्ष शिव शरण शाह ने बताया कि शहर के अररिया-पूर्णिया मार्ग पर जीरो माइल के समीप एक टैंक लोरी में बड़ी चालाकी के साथ गांजा को कई छोटे-बड़े पैकेट में भरकर छुपाकर ले जाया जा रहा था।
डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट व अररिया नगर थाना की संयुक्त टीम ने बरामद कर टैंक लोरी के चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई है। फिलहाल जांच की जा रही है कि गांजा की खेप कहां जा रही थी। वहीं टैंक लोरी से छोटे बड़े अलग- अलग पैकेट में कुल 1589 kg गांजा बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.