अरवल में भीषण सड़क हादसा:छठ व्रत करने देव जा रहे लोगों की गाड़ी पलटी, 2 युवतियों की मौत

अरवल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अरवल जिले के शहर तेलपा ओपी अंतर्गत सूबेदार बिगहा गांव के समीप शनिवार की शाम लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा करने जा रहे एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें 2 युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं 4 लोग इस घटना में जख्मी हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया दो लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मरने वाली दो युवती हैं जो अपने परिवार के साथ छठ पूजा में शामिल होने के लिए औरंगाबाद जिले के देव सूर्य मंदिर जा रही थी।

इसी दौरान पिकअप वैन ने हाईवा में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक युवती दोनों नाबालिग हैं। घटना की जानकारी शहर तेलपा ओपी की पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया वही घटना में मौत के बाद दोनों युवतियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।सभी मृतक गढ़ानी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के बताए जाते हैं।

पूरे परिवार एक साथ छठ महापर्व में गाड़ी रिजर्व कर औरंगाबाद के देव जा रहे थे। इस इसी दौरान दर्दनाक सड़क हादसा हुई। हृदय विदारक घटना के उपरांत पूरे इलाके में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिजनों का आना अस्पताल परिसर में शुरू हो गया। घटना इतनी दर्दनाक थी इस परिवार के सदस्यों को एक दूसरे से तलाशने में जुट गये। हालांकि मौके पर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सहायता पहुंचाई रही है।

मृतक की पहचान भोजपुर जिले के गढ़नी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के रानी कुमारी पिता विनोद और रुपा कुमारी पिता स्वर्गीय लक्ष्मी सावह के रूप में किया गया है। इस घटना में एक युवती और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।