बिहार विधानसभा में चर्चा:दाउद खां किला के संरक्षण का मामला सदन में उठा

दाउदनगर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने बिहार विधानसभा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय से दाऊद खां के किला से संबंधित सवाल पूछा तो जवाब मिला कि किले का संरक्षण का कार्य 15वें वित्त आयोग की अनुशंसित राशि से कराए जाने की योजना है। यह प्रक्रियाधीन है। विधायक ने सवाल किया था कि दाऊद खां किला का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य लंबित है। यदि हां तो सरकार किला का संरक्षण का एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कब तक कराना चाहती है या नहीं तो क्यों।

इस पर मंत्री के तरफ से जवाब दिया गया कि किले का सौंदर्यीकरण का कार्य 13वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित राशि से बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के माध्यम से कराया गया है। इसके अंतर्गत चहारदीवारी, पाथवे, शौचालय, छायादार बैठका एवं सुरक्षा प्रहरी कक्ष आदि का निर्माण कराया गया है। सरकार ने माना है कि चारदीवारी का आंशिक कार्य स्थानीय स्तर पर अतिक्रमण होने के कारण लंबित है। सरकार ने कहा है कि 28 फरवरी को जिला पदाधिकारी से किला को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया है।

खबरें और भी हैं...