समाज सुधार अभियान के तहत गोह प्रखंड परिसर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दहेज व बाल विवाह अनुमोदन से संबंधित जागरूकता रथ को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, सीओ मुकेश कुमार व महिला पर्यवेक्षिका बेबी कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । प्रखंड के बीसों पंचायतों के विभिन्न गांवों में घूम घूमकर रथ के माध्यम से लोगों को दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन तथा जेंडर संवेदीकरण से संबंधित प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से सरकार के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बढ़ावा दिया जा रहा है।
बीडीओ ने कहा कि समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियां जैसे कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा जैसे विषयों के प्रति समाज सुधार रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जागरुकता आने से लोग इनके प्रति जागरूक होंगे, जिससे कि समाज में इस दिशा में बदलाव आएगा। सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि समाज में बाल विवाह और दहेज प्रथा एक कुरीति है। इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाने से जनजागरूकता आयेगी। इससे सामाजिक बदलाव आएगा। बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में फ्लैक्स व दीवार लेखन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी, निकिता कुमारी, शमां यासमीन, दुर्गा कुमार सोनी एवं रितेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.