खिड़की छोड़ने के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे:5 लोग हो गए जख्मी, हरी बिगहा गांव की घटना; मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया भर्ती

औरंगाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

औरंगाबाद में सोमवार को नए मकान में खिड़की छोड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जमकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा चली। जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए। घटना सलैया थाना क्षेत्र के हरी बिगहा गांव की है।

जख्मियों में उसी गांव निवासी रेणु देवी, उसका पति राजेश भगत, देवर राजू भगत, ससुर विनोद भगत व सास वीणा देवी जख्मी हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन सभी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

सूत्रों के अनुसार जमीन को लेकर राजेश भगत व सुमन के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। पहले भी कई बार मारपीट व गाली-ग्लौज हो चुका है। राजेश भगत का नया मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। वह मकान में खिड़की छोड़ रहा था, लेकिन सुमन का कहना था कि वह उसका जमीन है। उसके जमीन में खिड़की नहीं छोड़ सकता है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई और फिर देखते ही देखते लाठी-डंडा चलने लगी। जिसमें दो महिलाएं समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है।