औरंगाबाद में धान लदे ट्रक को अपराधी लूटकर ले जाने के फिराक में थे, लेकिन उसी वक्त बारूण पुलिस मौके पर पहुंची गई और एक अपराधी को दबोच लिया। वहीं कार को जब्त कर लिया। हालांकि अन्य अपराधी फरार हो गए। मामला बारूण थाना के सनथुआ मोड़ का है। गिरफ्तार अपराधी लाल कुमार रोहतास जिले के गंगहर का रहने वाला है।
भागने में सफल हुए अन्य आरोपी
मामले को लेकर रोहतास जिले के काराकाट थाने के ईटढिया गांव निवासी शिव शंकर कुमार ने बारूण थाना में एफआईआर दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि वह सोमवार की रात गया जिले के टेकारी से ट्रक पर धान लोड कर एनएच से जा रहा था, जैसे ही देर रात को बारूण थाना क्षेत्र के सनथुआ समीप पहुंचा तो एक कार से चार की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे और ओवरटेक कर ट्रक को रूकवा दिया, जैसे ही ट्रक रोका तो रोहतास जिले के रहने वाला खलाशी दुर्गेश कुमार व मुझे हथियार दिखाकर अपराधियों ने अपने कब्जे में ले लिया, फिर 6 हजार रुपये व ट्रक का चाबी ले लिया और हमें गाड़ी से उतार दिया। फिर गाड़ी ले जाने लगे, इतने में ही बारूण पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर सभी अपराधी भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी और कार को पकड़ लिया। इस संबंध में बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। कार्रवाई की जा रही है। एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.