सदरजिला में टीबी रोगियों को चिन्हित करने, जांच व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। देश को 2025 तक टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में आमजन की सहभागिता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। ये बातें जिला संचारी रोग अधिकारी सह टीबी नोडल अधिकारी डॉ. रविरंजन ने सदर अस्पताल में आयोजित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में कहीं।
उन्होंने बताया कि टीबी ग्रसित व इससे स्वस्थ्य हो चुके लोगों को अपने आहार पर विशेष ध्यान रखने की जानकारी दी जा रही है। टीबी से ग्रसित रोगियों को जितना महत्वपूर्ण दवा है, उतनी ही जरूरी सही खानपान का भी महत्वपूर्ण है। सही जीवनशैली से रोगी जल्द स्वस्थ्य होता है। टीबी रोगी तथा इससे स्वस्थ्य हो चुके लोग अपने खानपान के प्रति सजग रहें। डॉक्टर द्वारा दी गयी सलाह का पालन करते हुए अपनी दवा रोज लें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.