पति का था अफेयर...पत्नी ने विरोध किया तो हाथ-पैर तोड़े:औरंगाबाद में शराबी पति ने जूता सिर पर रखा, मना किया तो पीटा

औरंगाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

औरंगाबाद में एक शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। पति का कई दिनों से एक लड़की के साथ अवैध संबंध चल रहा था, जिसका विरोध करने पर उसे पीटा गया। घटना गुरुवार शाम कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के पूना बाग गांव की है। महिला अकेले सदर अस्पताल में इलाज करवाने पहुंची, जहां उसका इलाज किया जा रहा।

23 वर्षीय पत्नी शोभा देवी ने बताया कि उसके पति निरंजन सिंह का एक दूसरी लड़की के साथ संबंध है। वह करीब आठ वर्षों से एक अविवाहित लड़की से बात करता है। विरोध करने पर मेरे ऊपर कई बार जानलेवा हमला भी कर चुका है, लेकिन मैं किसी तरह अपने आप को बचा ले रही थी।

वह उसी लड़की के साथ मिलकर मुझे जान से मारने के फिराक में रहता। उससे शादी करने की बात कहकर हमेशा मुझे प्रताड़ित करता रहता। मैंने कई बार लड़की को भी समझाना चाहा, लेकिन वह नहीं मानी।

शोभा देवी घायल हालत में अकेले अपना इलाज कराने आई।
शोभा देवी घायल हालत में अकेले अपना इलाज कराने आई।

ऐसे में गुरुवार शाम मैं अपने घर मे बच्चों का कपड़ा धो रही थी। तभी अचानक मेरा पति शराब पीकर घर पहुंचा और खाना मांगने लगा। मैं खाना देने जा रही थी कि तभी उसने अपने पैर से जूता निकालकर मेरे सिर पर रख दिया। उसी को लेकर मना की तो गाली गलौज करने लगा।

बहस बढ़ गई तो वह रसोई से बेलन लेकर आया और मुझे पीटने लगा। मेरा हाथ और एक पैर टूट गया। वहीं मारपीट के दौरान चीखने चिल्लाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और उसे हटाया।

इस मामले में रिसियप थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना नहीं मिली है, लेकिन पहले कई बार महिला ने आवेदन दिया है। ऐसे में जब भी पुलिस टीम उसके घर पहुंचती थी तो महिला खुद अपने पति को वहां से भगा देती। वह सिर्फ अपने पति को डराना चाहती।

एक बार महिला ने अपने पति निरंजन के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की, लेकिन बाद में वह खुद पति को बचाते फिरती। अगर अब इस मामले को लेकर आवेदन मिलता है तो महिला के साथ घर जाकर कार्रवाई की जाएगी।