औरंगाबाद में आज यानी रविवार को औरंगाबाद विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र के औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी शहरी-1, शहरी-2 एवं देव फीडर में मरम्मति का कार्य कराया जाना है। इसलिए सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में औरंगाबाद शहर व देव के कई इलाके में बिजली बाधित रहेगी।
जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उक्त तीनों फीडरों में मरम्मती कार्य कराया जाना है। सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए उक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसलिए उपभोक्ता अपनी आवश्यक कार्य सुबह में ही निपटा लें। ताकि कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी।
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
औरंगाबाद शहर के शहरी-1, शहरी-2 फीडर में बिजली बाधित रहने से शहर के योद्धा नगर, महाराणा प्रताप नगर, न्यू एरिया, नागा बिगहा समेत कई मुहल्लों में बिजली नहीं रहेगी। वहीं देव के चौरसिया नगर मुहल्ला, दीवान बिगहा समेत अन्य मुहल्लाें में बिजली नहीं रहेगी। इसलिए उक्त इलाके के लोग सुबह में ही अपनी आवश्यक कार्य निपटा लें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.