टनकुप्पा थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मामलों की सुनवाई की गई। दोनों मामले रैयती भूमि पर अवैध कब्जा से संबंधित थे। इन मामलों में सभी पक्षों को नोटिस भेजा गया। जनता दरबार का आयोजन प्रभारी सीआई सत्येन्द्र प्रसाद की देखरेख में किया गया। साथ में थाना के एसआई अखिलेश कुमार सिंह व अंचल अमीन सुमित कुमार भी शामिल हुए।
सीआई सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि पहला मामला टनकुप्पा पंचायत के बादिल बिगहा गांव निवासी सत्येन्द्र यादव ने मदन साव के विरुद्ध अवैध कब्जा को लेकर लाया था। वहीं दूसरे मामले में बरसौना पंचायत के सबलचक गांव निवासी अलख ठाकुर ने गांव के ही अशोक ठाकुर, काली ठाकुर आदि के द्वारा रैयती जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.