औरंगाबाद में हाइटेंशन तार की चपेट में आए दो युवक:एक की मौत, दूसरा जख्मी; टेंट-पंडाल खोलने के दौरान हुआ हादसा

औरंगाबाद11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
मृतक की फाइल फोटो।

सोमवार की देर रात टेंट पंडाल खोलने के दौरान दो युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। जिसके कारण झुलसकर एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा जख्मी हो गया। घटना फेसर थाना क्षेत्र के बांसेखाप टोले ढिबरा गांव की है। मृतक 20 वर्षीय धनंजय कुमार फेसर थाना क्षेत्र के चतरा गांव निवासी रामरूप यादव का बेटा था। इस घटना में उसी गांव निवासी मृत्युंजय कुमार जख्मी हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता।
मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलते ही राजद जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, जिला पार्षद अनिल यादव ने परिजनाें से मुलाकात किया और मुआवजा दिलाने की मांग की।

टेंट हाउस में काम करता था युवक

जानकारी के अनुसार दोनों युवक टेंट हाउस में काम करता था। सोमवार को ढिबरा गांव निवासी देवीदास कुमार के घर गृह प्रवेश था। जिसमें टेंट पंडाल लगाने पहुंचा था। रात में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह टेंट पंडाल खोल रहा था। पास से ही बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ था। जो झूल रहा था। उसी तार में पाईप सट गया। जिसकी चपेट में आकर धनंजय की मौत हो गई। जबकि मृत्युंजय जख्मी हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

खबरें और भी हैं...