औरंगाबाद सदर अस्पताल में हंगामा:चिकित्सकों के नहीं रहने पर आक्रोशित हुए मरीज, सिविल सर्जन ने कहा- व्यवस्था की जा रही है

औरंगाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चिकित्सकों के नहीं रहने पर आक्रोशित हुए मरीज

औरंगाबाद में बुधवार को सदर अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा किया। सदर अस्पताल में प्रत्येक शिफ्ट में ओपीडी में तीन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति है, लेकिन बुधवार की सुबह से लेकर शाम तीन बजे तक अस्पताल का ओपीडी चिकित्सकों से खाली रहा, जिसके बाद मरीजों ने हंगामा भी किया। सुबह में एक चिकित्सक की ड्यूटी थी और उन्हे वार्ड की जांच, आईसीयू के मरीजों को देखना, पोस्टमार्टम करना और इमरजेंसी में आए मरीजों से फुरसत ही नहीं, जिसके कारण घंटों मरीज पंक्ति में खड़े रहे।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

मरीजों ने इस व्यवस्था को न सिर्फ कोसा बल्कि हंगामा तक किया। वहीं मरीजों के हंगामे को वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा शांत कराया गया। हालांकि इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. कुमार बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज हड्डी के भी डॉक्टर की ड्यूटी लगी हुई है। मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। मरीजों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े उसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं। मरीजों की हर सुविधा के लिए व्यवस्था की जा रही है।

खबरें और भी हैं...