औरंगाबाद सदर अस्पताल औरंगाबाद में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत 9 तल्ले का 300 बेड वाला सामान्य ओपीडी एवं सामान्य वार्ड, 4 तल्ले वाला मातृ शिशु वार्ड तथा दो तल्ले का सामुदायिक किचन और लॉन्ड्री बन रहे हैं।लेकिन निर्माण कार्य की गति इतनी धीमी है कि इसका खामियाजा मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों को उठाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी इमरजेंसी वार्ड से सीटी स्कैन कराने जाने वाले मरीजों को होती है और यह परेशानी दिनभर होती है। परेशानी का कारण है भवन निर्माण की सामग्रियों का सदर अस्पताल परिसर में बिखरे रहना।
इसकी बानगी बुधवार सुबह में उस वक्त दिखी जब इमरजेंसी वार्ड से अनुग्रह नगर से आए एक मरीज को सीटी स्कैन कराने के लिए परिजन ले गए। सीटी स्कैन कक्ष तक जाने के लिए रास्ते में ही बालू और गिट्टी के गिरे होने से स्ट्रेचर को ले जाने में न अस्पताल में नवत सामान्य को वार्ड चार तल्ला एमसीएच वार्ड एवं दो तल्ला आये दिन वैसी परिस्थितियां आती रहती है जिससे मरीजों को काफी ज्यादा सामना पड़ता है। यहां कभी एम्बुलेंस नही मिलती है तो कभी स्ट्रेचर नही मिलती है। लेकिन सदर अस्पताल के ओपीडी से सिटी स्कैन सेंटर में जाने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलना पड़ता है। समान की जगह खड़ी एम्बुलेंस मरीजो के लिए दीवार बनी हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.