• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Aurangabad
  • Sudden Change In Weather Pattern In Aurangabad, It Rained With Strong Thunderstorms Since Afternoon, Rain Expected Till March 20

औरंगाबाद में अचानक बदला मौसम का मिजाज:दोपहर से ही तेज आंधी के साथ हुई बारिश, 20 मार्च तक बारिश के आसार

औरंगाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

औरंगाबाद में बुधवार को दोपहर से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी धूप तो कभी बादल छा रहा है। वहीं जिले के कई प्रखंडों में तेज धूलभरी आंधी आयी। करीब आधे घंटे तक जिले में तेज आंधी चली। जिससे कुछ देर के लिए लोग घरों में दुबक गए। तेज धूलभरी आंधी समाप्त होने के कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई। औरंगाबाद, कुटुम्बा समेत कई प्रखंडों में हल्की बारिश हुई। सदर प्रखंड में सबसे ज्यादा तेज आंधी के साथ लगभग 15 मिनट तक बारिश हुई।

20 मार्च तक मौसम का बदला रहेगा मिजाज, छाएगी बादल

मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक जिले में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। कभी धूप निकलेगी तो कभी घने बादल छाएंगे। वहीं तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी बारिश भी आ सकती है। वहीं वज्रपात की भी आशंका है। इसलिए जिलेवासी सावधान रहें।

बारूण प्रखंड के सिरिस स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि प्री मॉनसून एक्टिव हो रहा है। लिहाजा मौसम बदल रही है। आसमान में बादल छा रहे हैं। फिलहाल कुछ दिनों तक जिले में मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। 17 व 18 मार्च को 12 से 14 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।

जानिए अगले पांच दिनों के संभावित तापमान

दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

गुरूवार 34 डिग्री 20 डिग्री

शुक्रवार 32 डिग्री 17.8 डिग्री

शनिवार 29 डिग्री 17 डिग्री

रविवार 30 डिग्री 16 डिग्री

सोमवार 25 डिग्री 13 डिग्री