राजपुर प्रखंड के सिकठी पंचायत अंतर्गत खरवनिया गांव में शनिवार को श्री जीयर स्वामी जी महाराज के उपस्थिति में जग के आयोजन करता मिथलेश पाठक के द्वारा चौथारी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर खरवनिया गांव स्थित भगवान शिव मंदिर तथा भगवान हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अखंड हरिकीर्तन के आयोजन के पश्चात सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
वहीं श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज के खरवनिया गांव पहुंचते ही दूरदराज के गांव से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने श्री जीयर स्वामी जी महाराज के स्वागत में जयकारे लगाए। इस दौरान श्री जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा पहले ईश्वर की आरती कार्यक्रम हुई इसके बाद उनके द्वारा श्रद्धालु भक्तों को अमृतमयी प्रवचन का रसपान कराया गया।
इस मौके पर मध् निषेध, उत्पाद व निबंधन मंत्री सुनील कुमार, एसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डीएसपी गोरख राम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावे बक्सर तथा रोहतास जिले के कई गणमान्य व्यक्ति भी पहुंचे हुए थे। रामानुजाचार्य स्वामी जी महाराज ने हमें नैतिकता, संस्कृति, संस्कार, मानवता, भक्ति, प्रेम व मानवीय जीवन में समरसता का संदेश दिया।
जहां यह सब होता है वह चाहे राष्ट्र हो, राज्य हो, घर हो, परिवार हो चाहे व्यक्ति ही क्यों न हो वही इस संसार के आनंद की प्राप्ति करता है। वही परमात्मा के कृपा के अधिकारी होता है। उक्त बातें श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने खरवनिया गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन के उपरांत आयोजित चौथारी कार्यक्रम के मौके पर श्रद्धालु भक्तों से कहीं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.