औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कजपा पंचायत के भुइया टोला में बुधवार की दोपहर खेत तरफ घास काटने गई किशोरी के ऊपर अचानक हाईटेंशन तार गिर गया। इसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक किशोरी उसी गांव के विनोद रिकियासन के 11 वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री अपने जानवरों को चारा डालने के लिए खेत तरफ घास काटने गई थी और उसी के ऊपर ग्यारह हजार का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ था। अचानक हाईटेंशन तार घास काट रहे गायत्री के ऊपर ही गिर गया जिसके कारण किशोरी पूरी तरह से जल गई। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
हाईटेंशन तार गिरने के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों दौड़े और किसी तरह से तार को अलग किया लेकिन पीठ पर हाईटेंशन तार गिरने के कारण किशोरी पूरी तरह से झुलस गई थी और उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।
इस दुखद घटना की खबर सुनकर कजपा पंचायत के भावी मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों का हाल चाल जाना एवं मृतक के परिजनों को यथासंभव साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा की मृतक का परिवार काफी गरीब है। किसी तरह से जीविकोपार्जन कर परिवार का भरण पोषण चलता है। मृतक के परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.